फेसबुक पर दोस्ती कर ज्यादा रिर्टन का लालच देकर ऑनलाइन ठगे 4 लाख

Fallback Image

हैदराबाद से जालसाज हुआ गिरफ्तार
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : फेसबुक पर एक व्यक्ति से दोस्ती कर उसे ज्यादा रिर्टन का लालच देकर उससे 4 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। घटना कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने की है। अभियुक्त का नाम संजय यादव है। पुलिस ने उसे हैदराबाद से पकड़ा है । शुक्रवार को अभियुक्त को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 7 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति ने कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने में 4 लाख रुपये के ठगी की शिकायत दर्ज करायी । उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिनों पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती एक अज्ञात व्यक्ति से हुई थी। उक्त व्यक्ति ने उसके व्यवसाय में रुपये निवेश करने पर कुछ महीने के अंदर ज्यादा रिटर्न देने का लालच दिया। जालसाज की बातों में आकर उसने व्यक्ति को 4 लाख रुपये दे दिए। आरोप है कि निवेश करने के कई महीने बाद भी रुपये वापस नहीं मिले तो उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी । मामले की जांच के दौरान पुलिस ने अभियुक्त के आईपी एड्रेस को ट्रेस कर हैदराबाद से संजय यादव को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर मामले में फरार अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने लाइमलाइट लैब ग्रोन डायमंड्स के दूसरे स्टोर का किया उद्घाटन

कोलकाता : देश का सबसे बड़ा सीवीडी डायमंड ज्वेलरी ब्रांड लाइमलाइट डायमंड्स ने केवल 15 महीने के समय में कोलकाता में अपने दूसरे स्टोर की आगे पढ़ें »

रामनवमी पर अनंत अंबानी ने मंदिर में दान किए 5 करोड़ !

नई दिल्ली : मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने कुछ ऐसा कर दिया कि वो हेडलाइन्स में आ गए। उन्होंने रामनवमी के मौके पर आगे पढ़ें »

ऊपर