
कोलकाता : बर्दवान में जहरीली शराब पीने चार लोगों की मौत हो गई है। यह घटना बर्दवान सदर थाना अंतर्गत वाहिर सर्वमंगला इलाके में घटी है, मृतकों की पहचान शेख सुरबती (34), शेख अमीन (43) गौतम डे (42) और चिन्मय डे (38) के रूप में हुई है, वे नियमित रूप से शराब पीने के लिए जाने जाते थे। हालांकि, अंतिम दो के परिजन यह स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। इस घटना के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं, आबकारी विभाग ने शहर भर में सभी शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है।