
खड़दह : खड़दह थाने की पुलिस ने गत कुछ दिनों पहले टीटागढ़ की लूमटेक्स जूट मिल में घुसकर कीमती यंत्रों को चुराने के आरोप में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों को बुधवार की सुबह पुरानी बाजार इलाके से गिरफ्तार किया गया। उन्हें इसदिन ही बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया। बताया गया है कि अभियुक्तों के पास से चोरी गये यंत्र और हथियार भी बरामद किये गये हैं। आरोप है कि मिल में कई जरूरी और कीमती नये यंत्रों को मंगााया गया था जिसे अभियुक्तों ने चुरा लिया था। मिल प्रबंधन की ओर से इसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्तों को इसदिन दबोच लिया। ये चारों अभियुक्त टीटागढ़ के ही निवासी बताये गये हैं।