होम लोन के नाम पर लाखों की ठगी करने के आरोप में 4 गिरफ्तार

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बैंक कर्मचारी बन होम लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों की ठगी करने के आरोप में कोलकाता पुलिस की साइबर थाना की पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की पहचान शेख मोहम्मद रामजी (30), दीप सरकार (25), शेख जिननाथ हुसैन और शेख साहदुर रहमान (33) के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 10 नवंबर 2021 को अभियुक्तों ने एक ऐप पर कम ब्याज दर पर होम लोन दिए जाने का फर्जी विज्ञापन दिया था। आरोप है कि विज्ञापन के झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने होम लोन पाने के लिए विभिन्न बैंक अकाउंट में करीब 5.50 हजार रुपये जमा कर दिए थे। हालांकि, जब उसे लोन नहीं मिला तो वह समझ गया कि वह ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुआ घटना को लेकर शिकायतकर्ता ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। मामाले की जांच कर रही पुलिस ने घटना में संलिप्त होने के आरोप में 25 जनवरी को अमन राज नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया ता। अभियुक्त से पूछताछ के बाद पुलिस को गिरोह में शामिल 4 अन्य अभियुक्तों की जानकारी मिली। जिसके फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को चारों अभियुक्तों को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

श्रीरामपुर : कल्याण ने कंचन को गाड़ी से उतारा

श्रीरामपुर : पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है। उससे पहले उम्मीदवार प्रचार अभियान में जुटे आगे पढ़ें »

ऊपर