
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः राज्य में एक दिन में कोविड के संक्रमण से 35 की मौत हो गई। इसके अलावा 1,595 नए मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अब तक राज्य में कुल कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 14,98,305 पर पहुंच गई है। कोरोना वायरस से मृतकों का आंकड़ा राज्य में 17,679 दर्ज है। राज्य में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 21,116 दर्ज हैं। कोरोना वायरस के मरीजों का डिस्चार्ज रेट 97.41% दर्ज है। एक दिन में राज्य में 53,166 की टेस्टिंग की गई। अब तक कुल 1,41,64,217 लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है। कोलकाता में पिछले 24 घण्टे में 131 नए मामले सामने आए। इसके अलावा उत्तर 24 परगना, हावड़ा में एक दिन में कोविड संक्रमण के क्रमशः 176 व 52 नए मामले दर्ज किए गए। कोलकाता, उत्तर 24 परगना व हावड़ा में एक दिन में क्रमशः 7, 11 व एक की मौत कोविड के संक्रमण से हो गई।