

सन्मार्ग संवाददाता
बैरकपुर : रविवार की देर रात बैरकपुर के लाटबागान के पास कुछ युवकों ने हवाई फायरिंग कर दी जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसकी खबर पाकर टीटागढ़ थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फायरिंग मामले में तीन युवकों अरमान अंसारी, शाहजहां अंसारी और विश्वजीत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। अरमान अंसारी लॉ का छात्र है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने ऐसे गोली क्यों चलायी थी। हालांकि तीनों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने यह सब 'खेल-खेल में' किया था।
अभियुक्तों के पास से पिस्तौल व गोलियां बरामद
मगर पुलिस उनके बयान की सत्यता की जांच कर रही है। इसके साथ ही पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या गोलीबारी के पीछे उनका कोई और मकसद था। गिरफ्तार तीनों युवकों से लगातार पूछताछ की जा रही है। मामले में डीसी सेंट्रल इंद्रबदन झा ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से एक 7 एमएम पिस्तौल, 2 गोलियां और 1 खाली कारतूस बरामद किया गया है। साथ ही वे जिस कार में थे, उसे भी जब्त कर लिया गया है। तीनों खड़दह इलाके के रहने वाले हैं। टीटागढ़ थाना में धारा 25(1)(ए)/27/35 आर्म्स एक्ट के तहत जांच पड़ताल शुरू की गयी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तीनों ने रात में चिड़ियामोड़ स्थित एक बार में शराब पी थी। आरोप है कि इसके बाद देर रात घर लौटते समय तीनों ने हवा में कई राउंड गोलियां चलाईं। अभियुक्तों के पास यह हथियार कहां से आये, इस बाबत भी पुलिस जांच कर रही है। सरेआम बीटी रोड संलग्न इलाके में हुई गोलीबारी की घटना को लेकर हालांकि इलाके में हड़कंप की स्थिति रही और लोगों ने सवाल खड़े किये कि आखिरकार इन अभियुक्तों को साहस कैसे हुआ। वहीं लोगों ने आशंका जतायी कि इनकी हवाई फायरिंग से दुर्घटनावश किसी की जान भी जा सकती थी।