
बनगांव : बनगांव के पेट्रापोल में आसीपी ट्रक टर्मिनल पर पार्क की गयी 3 ट्रकों में शनिवार की तड़के आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गयी। बताया गया है कि उन ट्रकों में ब्लिचिंग पाउडर लोड किया गया था। सुबह लगभग 3 बजे के करीब टर्मिनल कर्मियों की नजर ट्रक से निकल रहे धुएं पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस व दमकल को दी। दमकल की 1 इंजन ने वहां पहुंचकर आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की हालांकि दमकल के आने से पहले 2 ट्रक माल समेत जलकर खाक हो गये। वहीं एक अन्य ट्रक भी जल गया। पेट्रापोल क्लियरिंग एंड फॉरवार्डिंग एजेंट ऐसोसिएशन के सचिव कार्तिक चक्रवर्ती ने कहा कि ब्लिचिंग लदे ये ट्रक 2 दिनों से वहीं खड़े थे। वहां आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं है हालांकि प्रशासन व कर्मियों से आग की चपेट में आने से कई ट्रकों को बचा लिया गया।