पेट्रापोल पर 3 ट्रकें जलकर खाक

बनगांव : बनगांव के पेट्रापोल में आसीपी ट्रक टर्मिनल पर पार्क की गयी 3 ट्रकों में शनिवार की तड़के आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गयी। बताया गया है कि उन ट्रकों में ब्लिचिंग पाउडर लोड किया गया था। सुबह लगभग 3 बजे के करीब टर्मिनल कर्मियों की नजर ट्रक से ​निकल रहे धुएं पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस व दमकल को दी। दमकल की 1 इंजन ने वहां पहुंचकर आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की हालांकि दमकल के आने से पहले 2 ट्रक माल समेत जलकर खाक हो गये। वहीं एक अन्य ट्रक भी जल गया। पेट्रापोल ​क्लियरिंग एंड फॉरवार्डिंग एजेंट ऐसोसिएशन के सचिव कार्तिक चक्रवर्ती ने कहा कि ब्लिचिंग लदे ये ट्रक 2 दिनों से वहीं खड़े थे। वहां आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं है हालांकि प्रशासन व कर्मियों से आग की चपेट में आने से कई ट्रकों को बचा लिया गया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

युवक को पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, देखते रह गए दोस्त

सबा : मलेशिया के सबा राज्य में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घटना में 23 वर्षीय व्यक्ति को मगरमच्छ ने पानी में आगे पढ़ें »

ऊपर