
नदिया : हांसखाली थाना अंतर्गत कैखाली इलाके में बुधवार की सुबह एक परित्यक्त जगह पर इलाके के लोगों ने 3 टिफिन देखकर बम होने की आशंका जतायी। उन्होंने आसपास के लोगों को सचेत करते हुए खबर पुलिस को दी। हांसखाली थाने की पुलिस ने बम स्क्वॉयड की टीम के साथ वहां पहुंचकर बमों को बरामद किया। साथ ही उनके निष्क्रिय करने की व्यवस्था की। लोगों का कहना है कि आसन्न पंचायत चुनाव को लेकर ही इलाके के समाजविरोधी बमों को इकट्ठा कर रहे हैं अतः पुलिस प्रशासन को इसे लेकर पहले से ही सख्ती दिखानी होगी अन्यथा वे लोग इलाके को अशांत कर देंगे। स्थानीय लोगों ने कहा कि वे किसी तरह का आतंक का माहौल यहां नहीं चाहते।