
जगदल : रविवार को जगदल थानांतर्गत पालघाट इलाके में 12 नंबर वार्ड तृणमूल कमेटी अध्यक्ष अशोक साव को लक्ष्य कर गोलीबारी व बमबारी करने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त अनिल स्वराज (19) को गिरफ्तार किया था। वहीं शनिवार को पुलिस ने इस मामले में 3 और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के नाम जोहर अली उर्फ इजहार, अविनाश भारती व सूजल प्रसाद बताये गये हैं। अभियुक्तों को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों को जगदल स्टेशन संलग्न इलाके से गिरफ्तार किया।