
सैकड़ों मकान ध्वस्त, हजारों लोग मलबे में दबे
अंकारा: दक्षिण पूर्वी तुर्किये, दक्षिणी सीरिया, लेबनान और इजराइल में सोमवार सुबह आये भूकंप ने भारी तबाही मचायी है। यहां 12 घंटे में बड़े भूकंप आए। सबसे ज्यादा तबाही तुर्किये और उसके नजदीक सीरिया के इलाकों में देखी जा रही है। तुर्किये में अब तक 1121 लोगों की जान जा चुकी है और 5385 घायल हुए हैं। सीरिया में 783 लोग मारे गये हैं और 1500 से ज्यादा लोग घायल हैं। दोनों देशों में मरने वालों की कुल संख्या 1900 से अधिक है। लेबनान और इजराइल में भी झटके महसूस किये गये लेकिन यहां नुकसान की खबर नहीं है। पहला भूकंप तुर्किये के वक्त के मुताबिक, सुबह करीब चार बजे (7.8), करीब 10 बजे (7.6) और तीसरा दोपहर 3 बजे (6.0) आया। अलावा 78 आफ्टर शॉक्स दर्ज किए गए। इनकी तीव्रता 4 से 5 रही।
हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं। भूकंप का केंद्र सीरियाई सीमा से करीब 90 किलोमीटर दूर गजियांतेप शहर के उत्तर में था। सीमा के दोनों ओर भूंकप का झटका सूर्योदय से पहले महसूस हुआ। ताइवान से लेकर रूस और जर्मनी तक ने मदद की पेशकश की है।
भूकंप में ध्वस्त हुए तुर्किये के एक अस्पताल और सीरिया के गिने-चुने अस्पतालों से नवजातों सहित मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालना पड़ा। तुर्किये के सुदूर पूर्वी शहर दियारबकीर में क्रेन और बचावकर्मी भूकंप से ध्वस्त हुए अपार्टमेंट इमारत से जिंदा बचे लोगों को निकालकर स्ट्रेचर के माध्यम से अस्पताल पहुंचा रहे हैं। भूकंप के झटके काहिरा तक महसूस किये गये। भूकंप सीरिया के उस क्षेत्र में आया जहां एक दशक से अधिक समय से गृह युद्ध जारी है और प्रभावित इलाका सरकार और विद्रोहियों में बंटा हुआ है तथा उनके चारों ओर रूस समर्थित सरकारी सेनाएं तैनात हैं। वहीं, तुर्किये वाले इलाके में संघर्ष की वजह से लाखों शरणार्थी बसे हुए हैं। विरोधियों के कब्जे वाले सीरियाई इलाके में लड़ाई की वजह से विस्थापित 40 लाख लोग रह रहे हैं। इनमें से कई उन इमारतों में रह रहे थे जो पहले से ही बमबारी की वजह से क्षतिग्रस्त थे।
पहले ही संसाधनों की किल्लत से जूझ रहे चिकित्सा केंद्र और अस्पताल जल्द घायलों से भर गये। सैन्य अस्पताल सहित कई अस्पतालों को खाली कराया गया है। सीरिया के अल्लेपो और हामा शहर से लेकर तुर्किये के दियारबाकीर तक इमारतों के ध्वस्त होने की सूचना है। राष्ट्रपति ने बताया कि भूकंप से करीब 3000 इमारतें ध्वस्त हो गयी हैं। भूमध्य सागरीय तटीय शहर इस्कानदेरोन में एक अस्पताल ध्वस्त हो गया। भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में खराब मौसम के बीच तलाश एवं बचाव के लिए 2800 दल तैनात किये गये हैं। इलाके की मस्जिदों को उन लोगों के लिए खोल दिया गया है, जिनके घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं क्योंकि इलाके में तापमान शून्य के करीब है। भूकंप की वजह से गैजियांतेप की पहाड़ी पर स्थित ऐतिहासिक कैसल को नुकसान पहुंचा है।
वहीं, उत्तर-पश्चिमी सीरिया में कब्जे वाले इदलिब प्रांत में भूकंप ने एक नया संकट खड़ा कर दिया, जो पहले ही कई वर्षों से रूसी और सरकार के हवाई हमलों को झेल रहा है। यह क्षेत्र भोजन से लेकर चिकित्सकीय आपूर्ति तक हर चीज के लिए तुर्किये पर निर्भर है। सभी राहत सामग्री तुर्किये के रास्ते ही इदलिब पहुंचती है। तुर्किये की सीमा के नजदीक सीरियाई विद्रोहियों के कब्जे वाले छोटे शहर अजमरिन में कई बच्चों के शव कंबल में लपेटकर अस्पताल लाये गये हैं।