
खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर टाउन थाना क्षेत्र के साउथ साइड इलाके में पुलिस ने पिस्टल और भुजाली समेत 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से पिस्टल और भुजाली के साथ ही एक राउंड गोली और गैस कटर भी बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई अभियुक्त साउथ साइड में एक सूनसान स्थान पर मंगलवार की रात को एकत्र होकर कहीं अपराध को अंजाम देने की बना रहे थे। जिसके बारे में पुलिस को किसी प्रकार मुखबिरों से अग्रिम सूचना मिल गई। जिसके बाद खड़गपुर टाउन थाना की पुलिस ने रात में ही मौके पर जाकर छापामारी की। पुलिस को देखते ही कई अभियुक्त वहां से भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर 3 लोगों को पकड़ लिया। सम्बंधित धाराओं के तहत मामला नामजद कर पुलिस ने बुधवार को सभी अभियुक्तों का कोर्ट चालान कर दिया है।