
कोलकाता : उत्तर बंगाल में तीन नये शहर बनाये जाएंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कर्सियांग में ये तीन शहर बनेंगे। वहां करीब 200 एकड़ जमीन है जहां प्रस्तावित तीनों शहरों को सरकार तैयार करेगी। इसके लिये ममता ने उद्योगपतियों से भी अपील की है कि वहां वे इंवेस्ट करें ताकि स्थानीय लोगों को सहूलियत मिले।