
कांचरापाड़ा : कांचरापाड़ा अंचल की बीजपुर थाने की पुलिस ने गत गुरुवार की रात इलाके में गश्त लगाने के दौरान बीजपुर बाजार इलाके में डकैती की योजना बना रहे 3 अभियुक्ताें को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के नाम विजय केवट, शुभाषिश सिंघा राय व शांतनू विश्वास बताया गया है। अभियुक्तों के पास से 2 पाइप गन व मैनजीन बरामद किया गया है।