
सोनू ओझा
सुदीप बंद्योपाध्याय ने की मुद्दे पर केंद्रीय एविएशन मंत्री संग बैठक
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता/नई दिल्ली : राज्य के तीन एयरपोर्ट मालदह, कूचबिहार और बालूरघाट अगले तीन महीनों में ऑपरेशनल हो सकते हैं। लोकसभा में तृणमूल के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने बताया कि केंद्रीय उड्डयन मंत्री के साथ उनकी इस बाबत बैठक हुई। मंत्री ने आश्वासन दिया कि मालदह, कूचबिहार और बालूरघाट एयरपोर्ट में कुुछ इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित काम बाकी है, राज्य सरकार की तरफ से एयरपोर्ट चालू करने का प्रस्ताव अगर दिया जाता है तो अगले तीन महीनों में इसे चालू किया जा सकता है। वहीं पुरुलिया के छार्रह एयरपोर्ट को लेकर सांसद ने कहा कि उनकी तरफ से मंत्री को आवेदन किया गया है कि चालू कर दिया जाए। अंडाल एयरपोर्ट को लेकर मंत्री की ओर से सांसद को कहा गया कि यह निजी एयरपोर्ट है इसलिए केंद्र सरकार वित्तीय सहायता इसके लिए नहीं कर सकती है। तकनीकी सहयोग की आवश्यकता होती है तो सरकार उसे पूरी करने की कोेशिश करेगी। सांसद ने बताया कि राज्य के इन एयरपोर्ट को लेकर मंत्री के साथ बैठक की गयी। इस विषय पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पीएम मोदी को चिट्ठी दी थी।