तेहट्ट मॉब लिंचिंग मामले में 3 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी !

2 सौ लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
3 accused arrested in Tehatta mob lynching case!
सांकेतिक फोटो
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

नदिया : नदिया के तेहट्ट में 9 साल के स्वर्णाभ मंडल की हत्या और हत्यारों के संदेह में दंपति उत्पल विश्वास व सोमा विश्वास की सामूहिक पिटायी से मौत की घटना को लेकर इलाके में अब भी तनाव बना हुआ। इसे देखते हुए पुलिस जहां इलाके में पिकेटिंग कर नजर बनाये हुए है वहीं मॉब लिंचिंग के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कुल 200 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। जांचकर्ताओं का दावा है कि गिरफ्तार युवक तेहट्ट के निश्चिंतपुर का रहने वाला है और वह भागने की कोशिश कर रहा था। उसी समय उसे करीमपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। यहां बता दें कि पिछले शनिवार को नदिया के तेहट्ट में 9 वर्ष के एक छात्र की हत्या के बाद भीड़ ने मुख्य अभियुक्त उत्पल और सोमा की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। उनकी बहू निशा भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को ही 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं सामूहिक पिटायी कर हत्या करने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया। उसे हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

3 accused arrested in Tehatta mob lynching case!
एसडीपीओ (तेहट्ट) शुभोतोष सरकार मीडियो को जानकारी देते हुए

इलाके में लाइटों के साथ ही लगाये गये सीसीटीवी कैमरे

जहां से स्वर्णाभ का शव बरामद हुआ था, उस जगह पर पुलिस की लगातार तैनाती है। वहां रोशनी की व्यवस्था की गई है और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिस जगह पर दंपति को पीट-पीटकर मारा गया था, उसे भी पुलिस ने घेर रखा है। सोमवार की दोपहर दो सदस्यीय फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। उनके साथ कृष्णानगर जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उत्तम घोष, एसडीपीओ (तेहट्ट) शुभोतोष सरकार और अन्य पुलिसकर्मी भी थे। सबसे पहले उन्होंने उस जगह का मुआयना किया जहां से लड़के का शव बरामद हुआ था। इलाके में अब भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस गश्त जारी है। यहां बता दें कि इलाके के लोगों ने आशंका जतायी थी कि उत्पल और उसके रिश्तेदार शिशु तस्करी में लिप्त थे। इस कारण ही दंपति ने स्वर्णाभ का अपहरण किया और पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। एसडीपीओ (तेहट्ट) शुभोतोष सरकार ने कहा कि इस घटना में दो मामले दर्ज किए गए हैं। एक हत्या का है। दूसरा मामला सामूहिक पिटायी कर हत्या का है। हत्या के मामले में कुल 7 लोगों पर आरोप लगाए गए हैं। इनमें से अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सामूहिक पिटायी से हत्या के मामले में 200 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 3 लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं। लेकिन लड़के की मौत कैसे हुई? अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अपहरण की कोशिश में नाकाम होने के बाद उसकी हत्या की गई या किसी और वजह से। पुलिस का दावा है कि जांच अभी जारी है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in