3.25 करोड़ के सोने के बिस्किटों सहित 5 तस्कर गिरफ्तार

सिलीगुड़ीः राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने गुरुवार की देर रात न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से 50 सोने के बिस्किटों सहित 5 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जब्त सोने के बिस्किटों का वजन 8 किलो 300 ग्राम है जिसकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ 25 लाख 80 हजार रुपये है। डीआरआई सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में लालविया थुलुआ, रॉबर्ट जोदिलिना, जॉन लालदिनधारा, सैमुअल मालेसामतुलुंगा और ईशाक लालरांधका शामिल हैं। ये सभी मिजोरम के निवासी हैं। डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात कंचनजंघा एक्सप्रेस से पांचों को हिरासत में लेकर पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके पास से सोने के 50 बिस्किट बरामद किये गये। सोना बरामद होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। प्राथमिक पूछताछ में पांचों ने बताया कि वे मिजोरम से सोना लेकर कोलकाता जा रहे थे। पांचों युवकों का गंतव्य कोलकाता का बड़ाबाजार था जहां वे किसी को सोना सौंपने वाले थे। बताया जाता है कि ये पहले भी सोने की तस्करी में शामिल रह चुके हैं। पांचों को शुक्रवार को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

मांग में सिंदूर-गले में मंगलसूत्र पहन ससुराल पहुंचीं परिणीति

नई दिल्ली : राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बीते दिन 24 सितंबर को उदयपुर में शादी रचाई। दोनों आगे पढ़ें »

ऊपर