
कमरहट्टी : कमरहट्टी थाने की पुलिस ने गत एक सप्ताह से थाना इलाके में कई जगहों पर अभियान चलाकर 25 शक्तिशाली बमों को बरामद किया। बमों को सोमवार कमरहट्टी थाना से इकट्ठा कर बम स्क्वॉयड की विशेष टीम ने निर्जन स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय किया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इलाके में समाजविरोधियों के गतिविधियों की खबर पाकर पुलिस ने गंगा घाट, श्मशान सहित कई निर्जन व परित्यक्त इमारतों से इन बमों को बरामद किया। वहीं कईयों की गिरफ्तारी भी हुई। पुलिस की ओर से आगे भी बमों व अवैध हथियारों की बरामदगी को लेकर अभियान जारी रखे जाने की बात कही गयी।