
पुरुलिया : पुरुलिया जिले के धर्मपुर गांव में रविवार को बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में 2 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए। घायलों में से 6 को बसंतपुर अस्पताल और 16 को बंदवान स्थित स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है। वहीं मृतकों की पहचान 55 वर्षीय कमलाकांत दास और 26 वर्षीय तापस नंदी के रूप में हुई है। वे झारखंड के रहने वाले थे।
40 बाराती बस में थे सवार
घटना की जांच कर रहे जिला पुलिस अधीक्षक डी सिल्वा मुर्गन ने बताया कि शनिवार रात झारखंड के जमशेदपुर के निकट कांडला इलाके से 40 बारातियों को लेकर एक बस पुरुलिया जिले के बोरो थाना अंतर्गत जामतोरिया गांव जा रही थी। इसी दौरान धर्मपुर गांव के नजदीक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे धान के खेत में जा गिरी। इस घटना की खबर स्थानीय लोगों ने तुरंत पास के पुलिस थाने तक पहुंचाई। इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायल हो गए। घटना की खबर मिलते ही बोरो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
तेज रफ्तार होने से ड्राइवर ने खोया नियंत्रण
वहीं पुलिस ने कहा कि में घायलो ने बता कि बस का ड्राइवर काफी तेज गति से बस चला रहा था। जिसके कारण अचानक मोड़ आने पर बस अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे खेत में जा गिरी।