
बारासात : एडिनो वायरस का प्रकोप दिन पर दिन भयावह रूप लेता चला जा रहा है और इस प्रकोप उत्तर 24 परगना जिले में भी बढ़ रहा है। स्थिति यह है कि जिले में दो बच्चों की वायरस से मौत हो चुकी है। वहीं संक्रमित बच्चों को विभिन्न अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तापस राय ने बताया कि जिले भर में कुल 98 बच्चे इस वायरस से संक्रमित हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। अकेले बारासात जिला अस्पताल में 22 बच्चों को भर्ती लिया गया है।