
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोरोना संक्रमण के कुछ नियंत्रण में आते ही राज्य के लोगों ने इस बार जमकर होली मनायी। होली पर सप्ताह के अंत में लगातार छुट्टी होने के कारण राज्य में शराब की बिक्री खूब हुई। गत गुरुवार से रविवार तक 4 दिनों में राज्य के एक्साइज विभाग को काफी राजस्व संग्रह हुआ है। गत शुक्रवार को दोल पूर्णिमा और शनिवार को होली थी। गुरुवार से ही शराब की दुकानों में लम्बी कतारें लगनी चालू हो गयी थीं। लम्बी छुट्टी के कारण रविवार तक लोग होली के रंग में डूबे रहे और 4 दिनों में लगभग 200 करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई। प्रतिदिन लगभग 50 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री इस दौरान हुई। दोल यानी शुक्रवार की शाम तक भले ही शराब की दुकान बंद थी, लेकिन शाम के बाद पुनः लोगों की लम्बी कतार लग गयी।