बारासात में दुर्घटना में 2 युवकों की मौत

बारासात : मंगलवार की देर रात बारासात थाना अंतर्गत चांपाडाली इलाके में घटी सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार देर रात इलाके के लोगों ने तेज आवाज सुनी। जब वे लोग घर से बाहर आये तो देखा कि दो युवक सड़क पर लहूलुहान पड़े थे। एक मोटरसाइकिल भी सड़क किनारे पड़ी थी। खबर बारासात थाने की पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर दोनों युवकों को बारासात अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि तेज गति में मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर गिर पड़ने से दोनों को गंभीर चोट पहुंची थी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि उनकी मोटरसाइकिल को किसी अन्य गाड़ी ने टक्कर मारी थी कि नहीं। बारासात थाना प्रभारी दीपंकर भट्टाचार्य ने बताया कि मृतकों की पहचान शाश्वत विश्वास व तरुण साहा के रूप में हुई है। वे दोनों बारासात के मध्य बातुड़िया के रहने वाले थे। देर रात घर वापसी के दौरान ही दोनों हादसे का शिकार हो गये।

शेयर करें

मुख्य समाचार

युवती ने लगाया आरोप-रुपये नहीं दिये तो टीटागढ़ पालिका में नहीं करने दी गयी नौकरी

कहा-अयन शील ने की थी 5 लाख रुपयों की मांग पूर्व चेयरमैन ने किया दावा-चयनिका ने ज्वाइन ही नहीं की नौकरी हुगली/टीटागढ़ : नियुक्ति घोटाले में गिरफ्तार आगे पढ़ें »

300 माइल की दूरी के इर्द गिर्द भी नहीं रखता कुंतल जैसे नेताओं को – पार्थ

गुरुवार को अलीपुर कोर्ट में पेशी के दौरान बोले पार्थ जेल कर्मियों को बंगाल पुलिस के अधीन लाने की अपील की पूर्व मंत्री ने सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : आगे पढ़ें »

ऊपर