
कोलकाता : एडिनाे वायरस का आतंक बढ़ता जा रहा है। बांकुड़ा में दो बच्चों की मौत हो गयी है। बांकुरा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो बच्चों की मौत हुई है जिसमें एडिनो वायरस के लक्षण की बात सामने आयी है। बांकुड़ा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. सप्तर्षि चट्टोपाध्याय ने कहा कि हालांकि एडेनोवायरस की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जिन दो बच्चों की मौत हुई है, वे एडेनोवायरस के लक्षणों से संक्रमित थे। मरने वाले बच्चों में एक 1 माह व दूसरा 5 माह का था। वहीं इससे एक दिन पहले कोलकाता में 5 बच्चों की मौत हो गयी है। बीसी राय अस्पताल में भारी संख्या में अस्वस्थ्य शिशुओं को लाया जा रहा है। इस अस्पताल में अस्वस्थ्य बच्चों की भीड़ बढ़ रही है। दूर दराज से बच्चे मरीजों को लाया जा रहा है।