
हावड़ा : दाेलयात्रा की शाम को तेज गति के कारण बाइक चलाने के कारण दो युवकों की मौत हो गयी। जबकि 1 युवक घायल हो गया। पुलिस के अनुसार मृतकों के नाम निताई पाल एवं प्रदुत माइति है। दोनों बागनान थानांतर्गत कालिकापुर पूर्व पाड़ा की है। मंगलवार को कुलगछिया के जयरामपुर इलाके में यह घटना घटी है। उलूबेड़िया थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं रथींद्र माइति नामक युवक को फुलेश्वर के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस के अनुसार तीनों युवक एक ही बाइक में सवार होकर उलूबेड़िया से बागनान की ओर जा रहे थे। तभी कुलगछिया बाइक अनियंत्रित हो गयी। उक्त दुर्घटना घट गयी। बताया जाता है कि तीनों युवकों के सिर पर हेलमेट नहीं था।