
हुगली : गोघाट थाना क्षेत्र के मानदारन पंचायत के मिठाई चौक इलाके में खेलने के दौरान तालाब में डूबने से दो भाइयों की मौत हो हुई। दोनों भाइयों के नाम अफरान अली मल्लिक (3) और राहित अली मल्लिक (6) हैं। दोनों मिठाई चौक इलाके के रहने वाले हैं। घटना को लेकर इलाके में मातम है। मिली जानकरी के अनुसार दोनों भाई सुबह 11 बजे घर से खेलने के लिए निकला था। इनमें से छोटा भाई अफरान तालाब में किसी तरह चला गया और डूबने लगा और उसे बचाने के चक्कर में बड़ा भाई राहिल भी डूब गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों भाइयों को तालाब से निकालकर गोघाट के कामरपुकुर अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।