
नदिया : कृष्णगंज ब्लॉक के भीमपुर थाने की पुलिस ने बुधवार की रात डेढ़ करोड़ के सोने के बिस्कुटों के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सोना तस्करी की पूर्व जानकारी मिली थी जिसपर पुलिस ने एक टीम बनाकर माझदिया स्टेशन इलाके में अभियान चलाया। इस दौरान दो मोटरसाइकिल सवारों की अस्वाभाविक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने उन्हें रोका। तलाशी लिये जाने पर उनके बैग से एक प्लास्टिक बॉक्स बरामद किया गया जिसमें लगभग ढाई किलो वजन के सोेने के बिस्कुट बरामद किये गये। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।