कुलतली में मछुआरों के अपहरण के आरोप में 2 गिरफ्तार

कुलतली मयपीठ इलाके की घटना
सन्मार्ग संवाददाता
दक्षिण 24 परगना : कुलतली इलाके में तीन मछुआरों के अपहरण के आरोप में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके नाम आयुब ढाली और आबुल हसान हैं। दोनों कुलतली के रहने वाले हैं। वहीं अपहृत तीनों मछुआरे हन्नान मंडल (42), इमाम मंडल (18) और अरीफुल्ला मोल्ला (18) का सकुशल उद्धार किया गया। वे बशीरहाट अंचल के रहने वाले हैं। पुलिस ने तीनों का झरखाली के घने जंगलों से उद्धार किया। जानकारी के अनुसार रविवार को तीनों मछुआरे इयाद मंडल की नाव पर बशीरहाट से 23 हजार ईंटा लादकर पाथेरप्रतिमा जा रहे थे। रात हो जाने पर नाव सहित तीनों मछुआरों ने मयपीठ गोपालगंज के कुलीपाड़ा में रूक गये। सोमवार की सुबह से परिजनों का उनसे फोन पर कोई संपर्क नहीं हो पाया।बारुईपुर पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कुलतली थाने के आईसी को सोमवार की सुबह अपहरण की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर दो अभ‌ियुक्तों को गिरफ्तार किया और मछुआराें का नाव सहित उद्धार किया। इस मामले में पुलिस अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

जिम ट्रेनर ने थाने में जमकर मचाया उत्पात, कांटा दांत

बिधाननगर : बिधाननगर उत्तर थाने में 3 जिम ट्रेनर ने जमकर उत्पात मचाया। साथ ही पुलिसकर्मी को दांत काटने के साथ-साथ थाने में लगी दो आगे पढ़ें »

Zero Shadow Day 2023: कोलकाता में इस दिन नहीं दिखेगी किसी चीज की परछाई!

कोलकाता : कोलकाता में इस सप्ताह एक अनोखी खगोलीय घटना घटने वाली है। यहां पर कुछ समय के लिए किसी भी वस्तु की कोई छाया आगे पढ़ें »

ऊपर