
28.8 लीटर अवैध शराब जब्त
कोलकाता : होली के अवसर पर महानगर के विभिन्न इलाकों में हुडदंग मचाने के आरोप में पुलिस ने 197 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने 28 लीटर अवैध शराब जब्त किया है। वहीं इससे पहले मंगलवार को दोल के दिन महानगर के विभिन्न इलाकों से पुलिस ने 212 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस दिन पुलिस ने 28 लीटर शराब बरामद किया है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस की ओर से विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर 564 बाइक सवारों के खिलाफ कारवाई की। इस दौरान पुलिस ने 83 लोगों के खिलाफ नशे में वाहन चलाने के आरोप में कारवाई की।