
सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : हावड़ा के विभिन्न इलाकों से सिटी पुलिस ने दिवाली की रात को कुल 177 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 126 प्रिवेंटिव एरेस्ट हैं जबकि 51 अलग – अलग मामलों में गिरफ्तारियां हैं। वहीं 1,63,010 रुपये जब्त किये गये हैं तथा 63 किलो पटाखे तथा 115 पैकेट अलग-अलग प्रतिबंधित पटाखे जब्त हुए हैं।