
सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : पूर्व रेलवे की ओर से एक विशेष विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी गई है कि लिलुआ बर्दवान लाइन में हाई स्पीड ट्रेन चलाने को लेकर रेल लाइन की मरम्मत का काम किया जाएगा। इस काम के लिए काफ़ी समय लगेगा जिसके कारण 1 मार्च से 31 मार्च तक लिलुआ बर्दवान लाइन में करीब 14 लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके अलावा मालदा डिवीजन में भी कई ट्रेनों को रद्द किया गया। वहीं कुछ ट्रेनें देरी से भी चलेगी जिसके कारण करीब एक महीने तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता।
हावड़ा से रद्द रहनेवाली ट्रेनें : 37611, 37815, 37343, 36071, 37011, 36825 एवं 36085।
बर्दवान से रद्द होनेवाली ट्रेनें : 37834, 37840
पण्ड्या से 37614
तारकेश्वर से 37354
श्रीरामपुर से 37012
मशग्राम से 36085