मगराहाट डबल मर्डर केस के अभियुक्त को 14 दिनों की पुलिस हिरासत

दक्षिण 24 परगना : मगराहाट डबल मर्डर केस के मुख्य अभियुक्त जाने आलम मोल्ला को डायमंड हार्बर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां पर न्यायाध‌ीश ने अभ‌ियुक्त की जमानत याचिका को खारिज कर 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार अभियुक्त की तरफ से कोई भी अधिवक्ता नहीं था। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ हत्या, अवैध हथियार और आपराधिक क्रियाकलापों का मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि डायमंड हार्बर पुलिस ने मगराहाट डबल मर्डर केस की जांच के दौरान 24 घंटे के अंदर अभियुक्त को दक्षिण कोलकाता के टालीगंज फांड़ी इलाके से गिरफ्तार‌ किया है। वह मागुरपुकुर इलाके में एक खाद कारखाने का मालिक है। अभियुक्त ने शनिवार की सुबह मगराहाट थाने के सिविक वॉलंटियर वरुण चक्रवर्ती और मलय माखाल को 80 हजार रुपए देने के लिए अपने कारखाना परिसर में बुलाया था। इस बीच रुपये को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उसने अपनी पिस्तौल से दोनों के सिर में गोली मार दी। उनकी मौत को सुनिश्चित करने के लिए गला भी रेत दिया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

‘क्या मेरे मरने के बाद मुझे न्याय मिलेगा’

अलीपुर अदालत में पेशी के दौरान पार्थ ने कहा सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : एसएससी नियुक्त‌ि घोटाले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को मंगलवार को अलीपुर आगे पढ़ें »

निर्जला एकादशी के दिन करें पीले रंग के कपड़ा का ये उपाय जरूर करें, खुल जाएंगे…

कोलकाता : 31 मई, बुधवार के दिन निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। निर्जला एकादशी को आगे पढ़ें »

ऊपर