तबादले के 14 आवेदन हुए नाकाम तो ली हाई कोर्ट की शरण

जस्टिस राय ने दिया कमिश्नर को तत्काल निपटारा करने का आदेश
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मालदह के भादो बी एस हाई स्कूल के दो टीचरों ने अपने तबादले के लिए 14 बार आवेदन किया था, पर उन्हें स्कूल कमेटी से एनओसी नहीं मिली। उन्होंने 2013 में इस स्कूल में फिजिकल व वर्क एडुकेशन और बांग्ला के टीचर के पद पर ज्वायन किया था। जबकि टीचर्स अपोइंटमेंट रूल्स के अनुसार ज्वायनिंग के पांच साल बाद तबादले के ‌लिए आवेदन किया जा सकता है।
जस्टिस अनिरुद्ध राय ने मामले की सुनवायी के बाद स्कूल एडुकेशन विभाग के कमिश्नर को एसएससी को उपयुक्त निर्देश देने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कमिश्नर से पूरे मामले को सुनने और यह भी पड़ताल करने को कहा है कि ये दोनों टीचर ही क्यों उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं और बाकी के आवेदनों पर कार्रवाई की जा रही है। एडवोकेट आशिष कुमार चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शरीफुल इस्लाम ने फिजिकल व वर्क एडुकेशन और गौतम प्रमाणिक ने बांग्ला के टीचर के पद पर ज्वायन किया था। उन्हें स्कूल तक आने जाने में रोजाना करीब 120 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है। उन्होंने इसके लिए करीबन 14 बार आवेदन किया और हर बार एनओसी देने से इनकार कर दिया गया। वे घर के पास के स्कूल में तबादले की अपील कर रहे थे। यहां गौरतलब है कि जबतक स्कूल कमेटी से एनओसी नहीं मिलती है तब तक तबादले के आवेदन की फाइल आगे नहीं बढ़ती है। उन्होंने डीआई से कमिश्नर तक के पास गुहार लगायी पर किसी ने नहीं सुनी। इसके बाद ही हाई कोर्ट में रिट दायर कर दी। जस्टिस अनिरुद्ध राय ने मामले की सुनवायी के बाद उपरोक्त आदेश दिया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

केएलसी में दो दिनों से लापता किशोरी का शव भेरी से मिला

हाथ-मुंह बंधा हुआ ‌पाया गया है शव सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : महानगर में दो दिनों से लापता किशोरी का शव एक भेरी से बरामद किया गया। घटना आगे पढ़ें »

पत्नी का हुआ था तीन बार गर्भपात, बच्चा पाने के लिए तांत्रिक के कहने पर बच्ची की बलि चढ़ायी!

तिलजला हत्याकांड में गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस के समक्ष किया खुलासा नवरात्रि में बच्ची की बलि देने पर पत्नी को होगा बच्चा बच्ची का यौन शौषण कर आगे पढ़ें »

ऊपर