
खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर आईआईटी के 12 छात्रों को सालाना एक करोड़ पैकेज की नौकरी मिली है। छात्रों को यह बेहतर आफर मिलने से आईआईटी कैंपस में खुशी व्याप्त है। आईआईटी में नौकरी के लिए छात्र-छात्राओं के लिए प्लेसमेंट का काम गत सप्ताह शुरू किया गया था। प्रबंधन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि संस्थान में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए करीब एक हजार नौकरी का प्रस्ताव आया। जिसमें 12 छात्रों को सालाना एक करोड़ पैकेज पर नौकरी मिली है। जबकि एक छात्र को सालाना 2 करोड़ 68 लाख के पैकेज पर नौकरी प्राप्त हुआ है। जो देश के सभी आईआईटी में सर्वोच्च है। इसके अलावा भी अधिकांश छात्रों को लाखों का पैकेज मिला है।