
उ.दिनाजपुर : इस्लामपुर में कवि की गीत कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापस लौटते वक्त भाजपा विधायक असीम सरकार घायल हो गए। हादसे में विधायक के अलावा दो पुलिस कर्मी सहित 10 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार रविवार की रात इस्लामपुर में कार्यक्रम करने के बाद जब भाजपा विधायक अपनी कार में वापस लौट रहे थे तभी चाकुलिया थानांतर्गत एनएच 31 पर कानकी इलाके में विधायक की कार खराब हो गयी। तुरंत कानकी फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस जब विधायक की कार को मरम्मत कराने के लिए लेकर जा रही थी तभी पीछे से ट्रक ने उसे टक्कर मारा। हादसे में विधायक बुरी तरह घायल हो गए। उनके अलावा और 10 लोग घायल हुए हैं। हादसे में घायल लोगों को बिहार के किशनगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा दो पुलिस कर्मियों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है।