
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : वर्ष 2023 के मार्च महीने के अंत तक वृहत्तर कोलकाता में 10 अतिरिक्त सीएनजी स्टेशन होंगे और इसके साथ ही कुल संख्या 15 हो जायेगी। उस समय तक 42 नये खुलने के बाद पूरे राज्य में 73 सीएनजी स्टेशन हो जायेंगे। सीएनजी और सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन के सम्मेलन में ये बात कही गयी। बंगाल गैस के हेड ऑफ ऑपरेशन व मार्केटिंग, पी. के. विश्वास ने कहा कि वृहत्तर कोलकाता में फिलहाल 7 सीएनजी स्टेशन हैं जिसमें पूरा केएमसी इलाका, उत्तर 24 परगना, न्यूटाउन और बजबज शामिल हैं।