
सिलीगुड़ी : न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत गाटपाड़ा इलाके में बाइक व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई व दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे व एनजेपी थाने की पुलिस को जानकारी दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी। इस स्थिति पर काबू पाने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं भीड़ को तितर बितर करने के पुलिस ने लाठी चार्ज किया।