विसर्जन शोभायात्रा के दौरान बलून गैस सिलेंडर के फटने से 1 मरा

3 बच्चे सहित कई लोग हो गये घायल
घटना को लेकर भीड़ में मच गयी अफरा-तफरी
नदिया : ​नदिया के शांतिपुर थाना अंतर्गत सूत्रागढ़ कदबेलतल्ला इलाके में शुक्रवार की रात जगद्धात्री पूजा के विसर्जन शोभायात्रा के दौरान एक गैस बलून विक्रेता के गैस सिलेंडर के फटने से भयावह दुर्घटना घटी। इसमें बैलून विक्रेता की मौत हो गयी, वहीं 3 बच्चे सहित कई लोग घायल हो गये। बच्चों की अवस्था भी गंभीर बतायी जा रही है। उनका इलाज चल रहा है। बताया गया है कि यह विस्फोट इतना तीव्र था कि कई लोग एक झटके से पीछे गिर पड़े थे वहीं बेलून विक्रेता का शरीर क्षतविक्षत हो गया। बताया गया है कि जगद्धात्री पूजा को केंद्र कर इलाके में मेला लगा है। वहीं शुक्रवार की रात पूजा समाप्त होने के बाद अब प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हुआ है। कदबेलतल्ला से भी एक प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा निकाली जा रही थी कि तभी यह हादसा हुआ। इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ थी जब बेलून गैस सिलेंडर फट गया। विस्फोट के साथ ही उस सिलेंडर से चिंगारियां भी निकलती देखी गयीं। घटना को केंद्र कर इलाके में भारी अफरा-तफरी मच गयी। इसे देखते हुए पुलिस वहां पहुंची और कार्रवाई करते हुए परिस्थिति को नियंत्रित किया। घायलों को वहीं प्राथमिक उपचार दिया गया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

श्रीरामपुर : कल्याण ने कंचन को गाड़ी से उतारा

श्रीरामपुर : पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है। उससे पहले उम्मीदवार प्रचार अभियान में जुटे आगे पढ़ें »

ऊपर