कुंतल घोष से लिया गया 1 करोड़ रु. ईडी को वापस किया उनके करीबियों ने

दोस्त सोमा व एक्टर बोनी सेनगुप्ता ने कुंतल के अकाउंट में रुपये वापस भेजे
कुंतल का एक दर्जन अकाउंट फ्रीज किया ईडी ने
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तृणमूल से बहिष्कृत कुंतल घोष से लिया गया रुपया उनके दोस्तों ने ईडी को वापस कर दिया। उनके दोस्त सोमा चक्रवर्ती और एक्टर बोनी सेनगुप्ता ने ईडी को उक्त रुपये वापस कर दिये हैं। इधर, ईडी की टीम ने कुंतल घोष के एक दर्जन अकाउंट को फ्रीज कर दिया है। ईडी सूत्रों की माने तो लगभग 1 करोड़ रुपये की उगाही हो चुकी है। दोनों से ईडी की टीम ने दो बार पूछताछ की थी। इसमें दोनों ने रुपये लेने की बात कबूल की और इसे वापस करने की बात भी कही। सूत्रों के मुताबिक सोमा ने ईडी की टीम को बताया था कि उन्हें कुंतल घोष ने नेल आर्ट्स सैलून खोलने के लिए 50 लाख रुपये दिये थे। यह लोन की रकम थी लेकिन इसके लिए कोई लिखा पढ़ी नहीं हुई थी। वहीं एक्टर बोनी सेनगुप्ता ने 44 लाख रुपये कुंतल के उसी अकाउंट में भेजा जहां से उन्हें ये रुपये दिये गये थे। उक्त अकाउंट ईडी की टीम पहले ही फ्रीज कर चुकी है यानी उक्त अकांउट से रुपये निकाले नहीं जा सकते। वहीं सोमा चक्रवर्ती ने 55 लाख से अधिक रुपये कुंतल के अकाउंट में वापस किया। उक्त अकाउंट भी ईडी ने पहले से ही फ्रीज कर रखा है। बोनी जिस लग्जरी कार को चलाते थे, उसकी कीमत का बड़ा हिस्सा कुंतल ने चुकाया था जिसकी कीमत 56 लाख रुपये थी। बोनी ने वह कार बेच दी है। ईडी की टीम ने एसएससी मामले में अब और 1 करोड़ से अधिक की राशि की उगाही कर ली है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

कोलकाता की सड़कों पर चलने वाले 65% से अधिक वाहन अनफिट

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : दुर्घटनाओं को कम करने के लिये वाहनों के फिटनेस पर राज्य सरकार जोर दे रही है। हालांकि देखा जा रहा है कि आगे पढ़ें »

घरेलू सर्वेक्षण के आधार पर हो एससी-एसटी की गिनती, शुभेंदु पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने से इनकार करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के 28 मार्च के आदेश आगे पढ़ें »

ऊपर