
कोलकाता : महानगर में एक प्राइवेट बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.50 लाख रुपये की ठगी के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम रामनाथ सरकार और दीपक दे है। दोनों नदिया के रहनेवाले हैं। जानकारी के अनुसार अभियुक्तों ने एक कंसल्टेंसी कंपनी खोलकर शिकायतकर्ता को प्राइवेट बैंक में नौकरी दिलाने की बात कही थी। आरोप है कि जालसाज की बातों में आकर शिकायतकर्ता ने उसे दो खेप में 1.50 लाख रुपये दे दिया। अभियुक्तों ने रुपये लेकर उसे एक नियुक्ति पत्र दिया जो बाद में फर्जी निकला। ठगी का पता चलने पर युवक ने थाने में शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने दोनों जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया।