बैरकपुर के व्यवसायी अजय मंडल की गाड़ी पर गोलीबारी किये जाने के मामले में गैंगस्टर सुबोध सिंह, उसके शागिर्द रोशन यादव उर्फ तांतिया सहित 9 अभियुक्तों के विरुद्ध बुधवार को बैरकपुर कोर्ट में चार्ज गठन हुआ। इसदिन सुबोध सिंह की प्रेसिडेंसी जेल से ही वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिये कोर्ट में उपस्थिति दर्ज करवायी गयी। मामले में 21 सितंबर को चार्जशीट कोर्ट में दी गयी थी। जनवरी में कोर्ट में शुरू होगी गवाही। 15 जून को बीटी रोड पर सरेआम व्यवसायी की गाड़ी पर गोलियों की बौछार की गयी थी जिसमें वह बालबाल बच गये थे।
Visited 10 times, 10 visit(s) today