
खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत दांतन थाना इलाके के बड़बागड़ा इलाके में वाहन चालकों से पैसे वसूलने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम बच्चू है। अभियुक्त सिजुआ गांव का निवासी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार वह व्यक्ति इस दिन सड़क पर वाहनों को रोककर जबरन चंदा वसूल रहा था। जिसके बारे में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस पूछताछ कर रही है। दांतन थाना की पुलिस ने कहा कि वाहन चालकों से पैसे वसूलने के आरोप में एक गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही कि वह आखिर किस उद्देश्य से वाहन चालकों से पैसे ले रहा था।