
कोलकाता : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लागू लाॅकडाउन के 59वें दिन बंगाल में पिछले 24 घंटे में 135 लोगों के कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित होने की पुष्टि राज्य स्वास्थय विभाग की वेबसाईट पर जारी बुलेटिंन में की गयी है। इस दौरान संक्रमण की वजह से 6 लोगों की मौत हो गयी है। राज्य में अब तक संक्रमण के कुल मामले 3332 आए है जबकि सक्रिय मामले 1846 है। वहीं राज्य में संक्रमण की वजह से मरने वालों की कुल संख्या अब तक 193 है। राज्य में डिस्चार्ज रेट 36.64 प्रतिशत है। अब तक बंगाल में संक्रमण से ठीक होकर कुल 1221 लोग घर जा चुके है इनमें से 28 लोगों को पिछले 24 घंटे में छुट्टी दे दी गयी है।