
कोलकाता : पाटुली थानांतर्गत बीपी टाउनशिप इलाके से एक छिनताईबाज को गिरफ्तार किया गया है। उसका नाम सजीदुल गाजी है। दरअसल पाटुली मेन रोड की रहनेवाली कविता आइच ने गत रविवार को एक शिकायत दर्ज करायी कि जब वह रात में घर लौट रही थी तभी दो व्यक्ति उसका पीछा कर रहे थे। उन्होंने मौका मिलते ही उसके गले से सोने की चेन छीन ली जिसमें लॉकेट भी था। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए उसी दौरान वहां ड्यूटी पर तैनान पेट्रोलिंग टीम को जानकारी दी। पुलिस ने उनका पीछा करते हुए उनमें से एक को पकड़ लिया। उसके पास से चेन बरामद कर ली गयी, वहीं दूसरे अभियुक्त की तलाश जारी है।