तृणमूल नेता के घर के समीप से बम बरामद

Fallback Image

कांकड़तला (बीरभूम) : कांकड़तला थाना अंतर्गत बड़रा गांव स्थित एक तृणमूल नेता के घर समीप से बम बरामद होने से इलाके में सनसनी का माहौल है। तृणमूल नेता कालो शेख के घर समीप प्लास्टिक ड्रम में भरकर बम रखा गया था। सूचना पाकर पहुंची कांकड़तला थाना पुलिस ने लगभग 30 बम बरामद किया। वहीं मौके पर पहुंची बम स्कवायड टीम ने बम को निष्क्रिय किया। 2 दिन पहले ही कांकड़तला थाना अंतर्गत बड़रा गांव में 2 गुटों के बीच विवाद के बाद बमबाजी की घटना घटी थी। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं कुछ समय पहले ही बड़रा गांव स्थित तृणमूल कांग्रेस का कार्यालय बम विस्फोट में उड़ गया था। इस घटना में तृणमूल नेता काला शेख पर आरोप लगा था। वहीं पुलिस ने कालो शेख को गिरफ्तार भी किया था। इसके बाद उसी के घर समीप से बम बरामद हुआ।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

गुजरात: समुद्र तट से 80 किलो कोकीन बरामद, करोड़ों में है कीमत

अहमदाबाद: गुजरात के कच्छ जिले में कोकीन की बड़ी खेप बरामद हुई है।जिले के पूर्वी हिस्से में पुलिस ने ड्रग्स बरामदगी की है। जानकारी के आगे पढ़ें »

ऊपर