कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, सांसद और सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कलकत्ता हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा के फैसले को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई होगी। अभिषेक बनर्जी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अनिरुद्ध बसु और जस्टिस संजय करोल की बेंच में जल्द सुनवाई की अर्जी दाखिल करते हुए गिरफ्तारी की आशंका जताई। इसके साथ ही अभिषेक ने सुप्रीम कोर्ट से सुरक्षा मांगी है।
Visited 113 times, 1 visit(s) today