
सन्मार्ग संवाददाता, कोलकाताः लॉकडाउन के बाद अब फेरी परिसेवा (लांच) भी एक जून से शुरू हो रही है। इसके शुरू होने से बड़ी संख्या में यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। परिवहन मंत्री शुभेन्दु अधिकारी ने कहा कि इस दौरान आवश्यक सुरक्षा व दिशा-निर्देश का पालन करने को कहा गया है। अंतर्देशीय जल परिवहन के सुरक्षित संचालन के लिए एसओपी का पालन करने का दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
इन रूटों पर चलेगी वेसल
1) हावड़ा- शिपिंग
2) हावड़ा- फेयरली
3) फेयरली- कूथीघाट वाया रतनबाबू, काशीपुर, बागबाजारघाट
4) कुथीघाट -बेलूड़
5) नूरपुर-गदियारा
6) नाजिरगंज -मटियाब्रुज
7) रामकृष्पुर-चांदपाल
8) चांदपाल- हावड़ा वाया फेयरली
9) हावड़ा- बागबाजार वाया अहिरिटोला और शोभाबाजार