
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से हुए शामिल, पीएम मोदी को सराहा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता/नई दिल्ली : राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंदा बोस गुरुवार को हाते खोड़ी कार्यक्रम खत्म होने के तुरंत बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गये। हालांकि राजभवन सूत्र बताते हैं कि दिल्ली का उनका पहले से तय कार्यक्रम था। उल्लेखनीय है कि राजभवन के कार्यक्रम में भाजपा का कोई नहीं पहुंचा। विरोधी दल के नेता ने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली।
दिल्ली में एक बंगाली स्कूल में पहुंचे राज्यपाल
राज्यपाल शुक्रवार सुबह दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित बंगभवन से निकलकर सीधा राजधानी के गोल मार्केट स्थित में एक बंगाली स्कूल पहुंचे। स्कूल का नाम रायसीना बंगीय विद्यालय है। केंद्रीय सरकार के निर्देश पर इस दिन डॉक्टर बोस इस बंगाली स्कूल में पहुंचे और प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में वर्चुअली हिस्सा लिया | पीएम मोदी को सराहते हुए उन्हें बच्चों का गुरु बताया।
राजभवन सूत्रों के मुताबिक, उनकी दिल्ली यात्रा का कार्यक्रम पहले से ही केंद्र सरकार ने तय कर दिया था | राज्यपाल की दिल्ली यात्रा को लेकर काफी चर्चा उस समय से तेज हो गयी जब उन्होंने जय बांग्ला कहा है।
राज्यपाल ने पीएम मोदी की तारीफ की
‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी का बहुचर्चित कार्यक्रम है जो हर साल परीक्षा के समय पढ़ाई के अभ्यास कैसा हो इस पर आयोजित किया जाता है। जहां उन्होंने 200 छात्रों से रूबरू होकर बात करते हैं। इसके अलावा, कई और छात्र वर्चुअली जुड़ते हैं। बंगाल के राज्यपाल दिल्ली के बंगाली स्कूल में वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल होने गए हैं। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री छात्रों के बीच हैं, वहीं “प्रधानमंत्री के ब्लू आईड बॉय” कहे जाने वाले बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस भी बंगाली छात्रों के बीच प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल हुए | दिल्ली के बंगाली स्कूल पहुंच कर ‘परीक्षा पे चर्चा’ सुनना भी बहुत महत्वपूर्ण है।