स्कूल शिक्षा विभाग नहीं लेगा शिक्षकों के ट्रांसफर का आवेदन

प्राइमरी शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए डीपीएससी ही देगा अनुमति सेकेंडरी व हायर सेकेंडरी शिक्षकों का ट्रांसफर पूरी तरह रूका

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : शिक्षा नियुक्ति में घोटाले को लेकर जहां राज्य सरकार लगातार हमलों का शिकार हो रही है, वहीं अब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से निर्णय लिया गया है कि विभाग शिक्षकों के ट्रांसफर से जुड़ा किसी तरह का आवेदन स्वीकार नहीं करेगा। इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से विज्ञप्ति जारी की गयी है। इधर, प्राइमरी शिक्षकों के ट्रांसफर का जहां तक मामला है तो पहले प्राइमरी शिक्षकों के तबादले के लिए डीपीएससी यानी डिस्ट्रिक्ट प्राइमरी स्कूल काउंसिल को स्कूल शिक्षा विभाग से अनुमति लेनी पड़ती थी। हालांकि अब ये नोटिफिकेशन स्कूल शिक्षा विभाग ने हटा लिया है यानी सीधे डीपीएससी के माध्यम से ही प्राइमरी शिक्षकों का तबादला हो सकेगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग की अनुमति नहीं लेनी होगी। वहीं सेकेंडरी व हायर सेकेंडरी शिक्षकों का तबादला उत्सश्री पोर्टल से किया जाता था, लेकिन पिछले कुछ समय से यह पोर्टल बंद है और आगामी 30 जून तक बंद रहेगा। ऐसे में काफी शिक्षकों द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग में तबादले के लिए आवेदन किया जा रहा था, लेकिन अब इस पर भी रोक लगा दी गयी है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया है कि प्राइमरी, अपर प्राइमरी, सेकेंडरी व हायर सेकेंडरी टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ के तबादले से संबंधित किसी तरह का आवेदन स्कूल शिक्षा विभाग स्वीकार नहीं करेगा। ऐसे में सेकेंडरी व हायर सेकेंडरी शिक्षकों के तबादले पर फिलहाल पूरी तरह रोक लग जायेगी। इस मुद्दे पर बंगीय शिक्षक व शिक्षा कर्मी समिति के महासचिव स्वपन मण्डल ने कहा, ‘प्राइमरी शिक्षकों का तबादला डीपीएससी से हो सकेगा। इस मामले में सत्ता के विकेंद्रीकरण के साथ राजनीतिक प्रभाव पड़ने की भी संभावना है। विभाग अपनी जिम्मेदारियों से पलड़ा झाड़ रहा है, लेकिन इससे दुर्नीति पूरी तरह रुकने की संभावना नहीं है। वहीं सेकेंडरी व हायर सेकेंडरी शिक्षकों के मामले में उत्सश्री पोर्टल के माध्यम से ही ट्रांसफर हो सकेगा। संभवतः राज्य सरकार से दबाव आने के कारण ऐसा किया गया है क्योंकि फिलहाल शिक्षा दुर्नीति को लेकर राज्य सरकार काफी दबाव में है।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

3 साल की बच्ची का यौन शौषण करनेवाले को 14 साल की कैद

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : मात्र 3 साल की बच्ची का यौन शौषण करनेवाले अभियुक्त को अदालत ने 14 साल कैद की सजा सुनायी है। अभियुक्त पर आगे पढ़ें »

न्यू मार्केट में 48 लाख की ठगी के मामले में एक गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : महानगर में एक दवा दुकान की 48 लाख की दवा बिक्री कर ठगी मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया आगे पढ़ें »

ऊपर