
बशीरहाट : कोरोना के कारण पिछले डेढ़ साल से स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चल रही है। बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूलों ने वाट्सऐप ग्रुप तैयार कर रखा है। यह ग्रुप ही एक बच्चे के पिता लिए आफत बन गया। आरोप है कि बच्चों की पढ़ाई के लिए बनाए वाट्स ऐप ग्रुप में एक बच्चे के पिता पर अश्लील तस्वीर भेजने का आरोप लगा है। घटना को लेकर अन्य बच्चों के परिजनों और शिक्षकों ने स्कूल के प्रधान शिक्षक से शिकायत की। इस संबंध में जब बच्चे के पिता को स्कूल प्रबंधन द्वारा तलब किया गया तो उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया था। हो सकता है जिस चोर ने मोबाइल चुराया था वही अश्लील तस्वीरों को भेज रहा है। घटना को लेकर थाने में किसी प्रकार की शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है।