सुबिरेश भट्टाचार्य को 26 सितंबर तक सीबीआई हिरासत

सुब‌िरेश की अंगूली में लगी चोट का मुद्दा कोर्ट में उठा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी घोटाले में गिरफ्तार उत्तर बंग विश्वविद्यालय के उपाचार्य सुबिरेश भट्टाचार्य को अदालत ने 26 सितंबर तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया। वह स्कूल स‌र्विस कमिशन के पूर्व चेयरमैन भी थे। सोमवार को सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था। सीबीआई की तरफ से अदालत को बताया गया कि 300 लोगों के नंबर बदले गए थे और यह काम सुबरेश ने किया था। सीबीआई के अनुसार अभी तक 300 लोगों के नाम मिले हैं। मार्कशीट में नम्बर बढ़ाए गए हैं। बाद में उक्त मार्कशीट के जरिए रिकमेंडेशन लेटर दिए गए थे। सीबीआई ने दावा किया कि नौकरी प्रार्थियों के नंबर सुबिरेश ने ही बदला था। पूछताछ के दौरान उन्होंने अधिकारियों को भ्रमित करने की कोशिश की थी। नियुक्त‌ि घोटाले के साथ ही मामले में मनी ट्रेल का पता लगाने की जरूरत है। इस मामले में पहले ही सीबीआई ने शांति प्रसाद सिन्हा, प्रसन्न राय, प्रदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। सीबीआई की तरफ से सुबिरेश की 10 दिनों की सीबीआई हिरासत की मांग की गयी थी। वहीं दूसरी ओर सुबिरेश के वकील तमाल मुखर्जी ने अदालत को बताया कि किस समय घोटाला हुआ, इसका उल्लेख सीबीआई ने नहीं किया है। इस कमिशन का कोई ऑफिस नहीं है। उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुसार ही काम होता था। मेरे मुवक्किल को जब-जब बुलाया गया तब-तब वे गए और जांच में सहयोग किया है। सुबिरेश की वकील ने अदालत को बताया कि उनके क्लाइंट के अंगुली में चोट लगी है। इस पर अदावत ने सीबीआई को इसपर ध्यान देने के लिए कहा है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने उन्हें 26 सितंबर तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

अक्‍टूबर में रहेगी व्रत-त्‍योहारों की धूम, जान लें कब पड़ेंगे नवर‍ात्रि, दशहरा

कोलकाता : चातुर्मास के दौरान कई महत्‍वपूर्ण व्रत-त्‍योहार पड़ते हैं. इसे त्‍योहारों का मौसम भी कहा जा सकता है। इस साल अधिकमास पड़ने के कारण आगे पढ़ें »

ऊपर