
6 लाख से 10 लाख हुई ग्रेच्युटी
न्यूनतम वेतन में भी 10,000 रुपये की बढ़ोतरी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : वेतन वृद्धि का इंतजार कर रहे राज्य के सरकारी बाबुओं की अब बल्ले-बल्ले होने जा रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पे-कमिशन की समस्त सिफारिशों को मान रही हैं। इसकी घोषणा खुद सीएम ने शुक्रवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित तृणमूल कर्मचारी फेडरेशन के समावेश में की। सीएम ने कहा कि 1 जनवरी से पे-कमिशन लागू किया जाएगा। अब सरकारी बाबुओं की ग्रेच्युटी 6 लाख रुपये से बढ़कर 10 लाख रुपये हो गयी है। उन्होंने बताया कि पे-कमिशन की सिफारिशें कारगर करने में राज्य सरकार को करीब 10 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च वहन करना होगा। इसके लागू होने के बाद न्यूनतम वेतन 7 हजार से 17 हजार रुपये तक कर दिया गया है। हालांकि बकाया वेतन कितना और कब तक मिलेगा इस पर सीएम ने कोई जानकारी नहीं दी जिसकी वजह से कर्मचारियों में पे-कमिशन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। छठे वेतन आयोग का गठन 27 नवंबर 2015 को किया गया था और प्रोफेसर अभिरूप सरकार इसके प्रमुख थे। इतने कम समय में पे -कमिशन लागू करना सीएम तृणमूल सरकार की बड़ी उपलब्धि मान रही हैं।
इस तरह होगी वेतन में वृद्धि
* आगे वेतन था 100 रुपये प्रति महीने और डीए 25 रुपया। वह बढ़कर होगा 257 रुपये
* न्यूनतम बेसिक पे 7000 रुपये से बढ़कर होगा 17,990 रुपये
* ग्रेच्युटी 6 लाख रुपये से बढ़कर होगा 10 लाख रुपये
* तीन साल में 3 प्रतिशत वेतन वृद्धि